मिलिट्री इंटेलिजेंस ने मनाया 80वां स्थापना दिवस
हल्द्वानी। मिलिट्री इंटेलिजेंस (एमआई) कोर के पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों ने 80वां स्थापना दिवस मनाया। बुधवार को ब्लक अफिस स्थित बैंक्वेट हल में कैप्टन (सेनि) एनसी भट्ट और सूबेदार मेजर मोहन भंडारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद कोर के बलिदानियों को श्रद्घांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि भारतीय सेना में मिलिट्री इंटेलिजेंस की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। इस कोर को सेना की आंख और कान कहा जाता है। द्वितीय विश्व युद्घ से लेकर कारगिल युद्घ तक में मिलिट्री इंटेलिजेंस कोर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर कैप्टन (सेनि) सोबन सिंह, कैप्टन त्रिवेणी पांडे, सूबेदार मेजर प्रकाश जोशी, सूबेदार मेजर प्रकाश शर्मा, सूबेदार मेजर गणेश सिंह, सूबेदार मेजर गोपाल सिंह, कैप्टन पुष्कर परिहार, सूबेदार महेश चन्द्र जोशी, कैप्टन दीवन सिंह पपालो सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे।