सेना बनाएगी धारचूला में 50 बेड का कोविड अस्पताल

Spread the love

पिथौरागढ़। सीमांत धारचूला में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार के बीच कुमाऊं स्काउट के द्वारा केंद्रीय विद्यालय निगालपानी में 50 बेड का कोविड- अस्पताल बनाने की पेशकश की है। इसकी तैयारियों के लिए आज उप जिलाधिकारी कार्यालय में सेना तथा विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें कुमाऊ स्काउट के सीओ प्रदीप ने बताया कि देश में हर विपदा के समय सेना ने सीमाओं के साथ ही देश के नागरिकों को परेशानी से बचाने का कार्य हमेशा किया है। सीमांत वासियों को कोरोना का हाल में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसीलिए अस्पताल बनाया जाएगा। उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि सेना के द्वारा अस्पताल बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। आज मीटिंग करके सेना के द्वारा उपलब्ध होने वाली सामग्री तथा प्रशासन की तरफ से जो सेना उम्मीद कर रही है उन सामग्रियों को जुटाने के लिए उच्चाधिकारियों को आज पत्र भेजा गया है। अस्पताल बनने से सीमांत वासियों को लाभ मिलेगा। इस दौरान सेना की डॉ शिल्पा रानी, सीएचसी प्रभारी डॉ एम के जयसवाल, एनएचपीसी के डॉ नवीन कुमार, एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट बाके बिहारी, निरीक्षक मान सिंह, आईटीबीपी विजयपाल सिंह डिगर सिंह, कोतवाल प्रभात कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *