चालक को नींद की झपकी आने से दीवार से टकराया दूध का र्केटर

Spread the love

रुद्रपुर। किच्छा हल्द्वानी मुख्य मार्ग पर नगला पैट्रोल पंप के पास एक तेज गति से आ रहा दूध से भरा अनियंत्रित र्केटर टेंट हाउस की दीवार से टकरा गया। इससे दुकान में पेपर डाल रहा अखबार वितरक और र्केटर चालक बाल-बाल बचे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त र्केटर समेत चालक को हिरासत में ले लिया है। गुरुवार सुबह करीब पांच बजे बुलंद शहर से पैकिंग दूध लेकर आ रहा र्केटर बिलासपुर, रूद्रपुर और किच्छा में सप्लाई देते हुए हल्द्वानी को जा रहा था। तभी नगला पेट्रोल पंप के पास चालक को नींद की झपकी आ गई और तेज गति से आ रहा र्केटर वहां कुमार टेंट हाउस की दीवार से टकरा गया। इससे बगल के टायर की दुकान पर लगा बिजली का पोल, पानी का नल तथा कुमार टेंट हाउस की दीवार व दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के वक्त टेंट हाउस में पेपर डाल रहा अखबार वितरक रमेश पंत बाल बाल बचा। अखबार वितरक रमेश पंत ने जैसे ही वाहन चालक के चिल्लाने की आवाज सुनी तुरंत वहां मौजूद बस का इंतजार कर रहे सिडकुल कर्मियों की मदद से अंदर फंसे घायल र्केटर चालक दीपांशु आर्या और कंडक्टर प्रशांत को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। इसके बाद मौके पर पहुंची पंतनगर पुलिस ने चालक समेत क्षतिग्रस्त र्केण्टर को कब्जे में ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *