पेयजल मंत्री ने किया चमलेख सड़क और विद्यालय भवन का उद्घाटन
पिथौरागढ़। पेयजल मंत्री व क्षेत्रीय विधायक विशन सिंह चुफाल ने राजकीय इण्टर कालेज के नये भवन और चमलेख सड़क का उद्घाटन किया।इस दौरान उन्होंने कहा सड़क बनने से यहां के लोगों को लाभ मिलेगा। 95 लाख की लागत से बने विद्यालय भवन के लोकार्पण के मौके पर चुफाल ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। उनके नींव की मजबूती विद्यालय से ही होती है। समाज और देश को सशक्त बनाने के लिऐ शिक्षा का अहम योगदान होता है।शिक्षा के स्तर को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है। चुफाल ने कहा जिला योजना से अस्कोट चमलेख सड़क बनने से वहां के लगभग 80 परिवारों को लाभ होगा। यहां के ग्रामीणों को रोजमर्रा की जरूरतों के सामान व चिकित्सा लाभ के लिऐ 5 किमी पैदल अस्कोट आना पड़ता था। चुफाल ने कोविड संक्रमण पर भी लोगो को हिदायत दी कि सभी लोग अपने स्वास्थ के प्रति सचेत रहें और कोरोना लक्षण होने पर जांच कराएं।सभी लोगों को वैक्सीन लगाएं और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। यहां जिला पंचायत अध्यक्षा दीपिका बोहरा, क्षेत्र प्रमुख सुनीता कन्याल, जिला पंचायत सदस्य विनीता पाल, उपजिलाधिकारी केएन गोस्वामी, अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार, भाजपा जिला महामंत्री महिमन कन्याल, सांसद प्रतिनिधि ललित लुंठी, प्रकाश पाल, ललित पाल, अनूप लुंठी, टीका सिंह धामी आदि रहे।