कोटद्वार-पौड़ी

वन मंत्री ने बार संघ की नर्वनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई पद एवं गोपनियता की शपथ

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

चेंबर निर्माण को 1.40 करोड़ आवंटित कराने का दिया भरोसा, फर्नीचर, लाइब्रेरी और किताबों के लिए 25 लाख देने की घोषणा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। बार एसोसिएशन कोटद्वार की नव निर्वाचित अध्यक्ष अजय पंत, उपाध्यक्ष सुनील डोबरियाल, सचिव रश्मि चंदोला जोशी, सहसचिव कृष्ण कुमार भारद्वाज, कोषाध्यक्ष रजनीश रावत को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। काबीना मंत्री ने बार एसोसिएशन की मांग पर विधि भवन के फर्नीचर, लाइब्रेरी और किताबों के लिए 25 लाख की धनराशि देने की घोषणा की। साथ ही बार चेंबर निर्माण के लिए 1.40 करोड़ की धनराशि भी जल्द आवंटित कराने का भरोसा दिया। जिला निर्माण के संबंध में काबीना मंत्री ने कहा कि जिला निर्माण के लिए पूर्व में निशंक सरकार के समय में गजट नोटिफिकेशन भी जारी हो गया था, लेकिन तब जिला नहीं बन पाया। जिला निर्माण के लिए उनकी कोशिश जारी रहेंगी। इस मौके पर काबीना मंत्री ने ने डा. राम अवतार माहेश्वरी, डा. वीसी काला, डा. जेसी ध्यानी, डा. सुनील शर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट को सम्मानित किया।
नगर निगम के प्रेक्षागृह में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन सबसे पुरानी एसोसिएशन में शामिल रही है। कोटद्वार बार एसोसिएशन ने लोगों को सुलभ और सस्ता न्याय दिलाने की हमेशा पैरवी की। राज्य निर्माण आंदोलन में भी अधिवक्ताओं की अहम भूमिका रही। उन्होंने मानवता को पेशे से ऊपर रखकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 40 वर्ष के राजनीतिक जीवन में उनपर कई मुकदमें दर्ज हुए, लेकिन उन्होंने इसकी परवाह किए बगैर नि:स्वार्थ भाव से क्षेत्र का विकास करने के साथ ही लोगों की सेवा की। काबीना मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि कोटद्वार के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। कोटद्वार मेडिकल कालेज के लिए 400 करोड़ का स्टीमेट बनकर तैयार हो गया है। नवंबर माह से भवन निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वह लालढांग-चिलरखाल मोटर मार्ग का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। जल्द ही मार्ग बनकर तैयार हो जायेगा, यह मार्ग कोटद्वार के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि कण्वाश्रम के विकास के लिए भी प्रयास किए जा रहे है। इसके तहत मृग विहार में चिड़ियाघर और रेस्क्यू सेंटर बनाया जा रहा है। पाखरौ में टाइगर सफारी बनने के बाद पर्यटन का विकास होगा। जिससे क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि जनविरोध के बावजूद उन्होंने नगर निगम का गठन किया, ताकि यहां अगले पचास वर्षों के हिसाब से विकास की योजनाएं बन सकेंगी। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार पंत ने काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत से बार एसोसिएशन के चैम्बर का निर्माण के लिए 1 करोड़ 40 लाख व लाइबे्ररी के लिए 20 लाख रूपये की मांग की। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता धनीष पोखरियाल, अनुराग अग्रवाल, नरेंद्र सिंह गुसांई, शरदचंद्र गुप्ता, अरविंद वर्मा, जितेंद्र रावत, ध्यान सिंह नेगी, कुलदीप अग्रवाल, धर्मदीप अग्रवाल, पंकज भट्ट, जगदीश जोशी, अमित सजवाण, सोहन सिंह, रीना रावत, प्रतिभा खुकशाल, लाजवंती भट्ट, प्रतिभा श्रीवास्तव, शंकर सिंह रावत, दिनेश रावत, आशुतोष कंडवाल, बबीता बडोला, रचना शर्मा, रंजीत कौर, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट, सुमन कोटनाला, भुवनेश खर्कवाल, विपिन कोटनाला, हरीश खर्कवाल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता अरूण भट्ट ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!