मंत्री ने घसियारी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया जोर
नई टिहरी। प्रदेश के स्वास्थ्य, सहकारिता और शिक्षा मंत्री डा़ धन सिंह रावत ने सम्बंधित विभागों की बैठक ली। बैठक में मंत्री ने शिक्षा विभाग को अंक सुधार परीक्षा के लिए सिस्टम बनाने के साथ ही हर ब्लक में एक-एक मडल स्कूल बनाने के निर्देश दिये। सहकारिता विभाग को घसियारी योजना को प्रभावी तरीके क्रियान्वित करने के निर्देश दिये।
जिला सभागार में आयोजित बैठक में मंत्री रावत ने कहा कि उद्यान, पशुपालन, षि, मत्स्य विभाग से समन्वय कर 100 अच्छा कार्य करने वाले किसानों को चिह्नित कर उनकी छोटी-छोटी वीडियो क्लिप बनाकर अन्य किसानों को भी प्रोत्साहित कर किसानों की आय बढ़ाने पर जोर देने को कहा। जनपद को टीबी मुक्त कराने को जन जागरूकता अभियान चलाने, गर्भवती महिलाओं की संस्थागत डिलीवरी को बढ़ाने, गर्भवती महिलाओं को ब्लक स्तर पर जांच एवं दवाइयां उपलब्ध कराने के साथ ही स्वास्थ्य शिविरों और होर्डिंग्स आदि के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिये गये। साथ ही टैक्सी चालकों के आई टेस्ट के लिए कैम्प लगाने के निर्देश दिये। विभागवार समीक्षा करते हुए शिक्षा विभाग से विद्यालयों में अध्यापकों की स्थिति, समायोजन प्रक्रिया, बिजली, पानी, शौचालय, फर्नीचर, बायोमेट्रिक उपस्थिति, बच्चों की स्कूल ड्रेस, किताबें, खेल मैदान आदि की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि अनुपात के अनुसार स्कूलों में समायोजन की प्रक्रिया करना सुनिश्चित करें। किसी भी स्कूल में अध्यापकों की कमी न हो। बीएलओ से अध्यापकों को हटाया जा रहा है, ताकि वे पठन-पाठन का कार्य सुचारु रूप से कर सकें। अध्यापकों को आचरण नियमावली उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। नई शिक्षा नीति के तहत अंक सुधार परीक्षा भी होगी। जिसके लिए सिस्टम तैयार किया जायेगा। केंद्र सरकार बहुत जल्द शिक्षा से संबंधित लगभग दो सौ चौनल खोलने जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सीएमओ ने जनपद में डक्टरों के धारित पदों के सापेक्ष भरे गए पदों, एम्बुलेंस, खुशियों की सवारी, संस्थागत डिलिवरी सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि नरेंद्रनगर में हड्डी के डक्टर की आवश्यकता है।