जसपुर में मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने किया विरोध-प्रदर्शन
काशीपुर। विभिन्न मांगों को लेकर मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने शीघ्र मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। शुक्रवार को मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों ने जिले के आह्वान पर बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। उन्होंने कहा मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों के हितों की लगातार अनदेखी की जा रही है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने शीघ्र मांगें पूरी नहीं होने पर सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। यहां एसडीएम के पेशकार प्रकाश मेर, राजस्व लेखाकार विंतेश सक्सेना, नायब नाजिर रजनी आदि मौजूद रहे।