गुमशुदा नाबालिग बरामद
बागेश्वर। बागेश्वर कोतवाली पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि सात मई को भुवन चंद्र जोशी निवासी कठायतबाड़ा ने पुलिस में तहरीर सौंपी। जिसमें उन्होंने अपने बेटे की गुमशुद्गी दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि उनका बेटा हिमांशु घर से ट्यूशन को निकला, लेकिन घर नहीं पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 365 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। गुमशुदा की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित की गई । बाद में पुलिस ने उसे बिलौना से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।