एमके स्क्वायर काशीपुर ने जेपीएस क्लब रुद्रपुर को हराया

Spread the love

काशीपुर। जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में काशीपुर की एमके स्कवायर क्रिकेट क्लब ने रुद्रपुर के जेपीएस क्रिकेट क्लब को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। बता दें हाईलैंडर क्रिकेट अकादमी में जिला क्रिकेट लीग मुकाबले चल रहे हैं। बुधवार को एमके स्क्वायर क्रिकेट क्लब और जेपीएस क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर एमके स्क्वायर ने सभी विकेट खोकर 39.4 ओवर में 205 रन बनाए। इसमें राहिल ने 47 और मो.हारून ने 38 रनों का योगदान दिया। जेपीएस की ओर से राहुल जोशी ने चार और किशन सिंह ने तीन विकेट झटके। जवाब में जेपीएस क्रिकेट क्लब की टीम सभी विकेट खोकर 26.4 ओवर में मात्र 103 रन पर ही ढेर हो गई। जेपीएस की ओर से मोनू ने 40 रनों का योगदान दिया। एमके स्क्वायर के हारून ने 5 विकेट चटकाए। हारून को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के अंपायर मोईनुद्दीन और मनीष कुमार रहे। ऑनलाइन स्कोरिंग नीरज कुमार एवं ऑफलाइन स्कोरिंग सुखजीत सिंह ने की। यहां मो.कादिर ख़ान, हइलैंडर्स स्पोर्ट्स एकेडमी के एमडी संजय ठाकुर, भरत पंत रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *