रेल लाइन की समस्याओं के निस्तारण को विधायक कंडारी ने ली बैठक
नई टिहरी। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन से उपजी समस्याओं के निस्तारण के लिए देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी और डीएम मयूर दीक्षित ने आरवीएनएल (रेलवे विकास निगम लि.) और संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेते हुए समस्याएं हल करने के निर्देश दिए। निर्णय लिया गया कि आरवीएनएल तत्काल नैथाणा गांव में मिनी स्टेडियम बनाएगा। इसके लिए भूमि संबंधित विवाद को डीएम ने मौके पर ही निस्तारित करते हुए पटवारी और रेलवे के अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिए। सोमवार को डीएम कार्यालय में आयोजित बैठक में विधायक कंडारी ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन विकास के आयाम स्थापित करेगी। इन दिनों द्रुत गति से परियोजना की सुरंग निर्माण सहित अन्य कार्य संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में अभी कई समस्याएं बनी हुई हैं। जिनमें स्टेडियम निर्माण, पेयजल लाइन, विद्युत लाइन, सोलर लाइट, हैंडपंप आदि शामिल हैं। जिन्हे हल किया जाना चाहिए। डीएम ने आरवीएनएल के डीजीएम ओपी मालगुडी को सभी समस्याएं हल करने के निर्देश दिए। कहा कि नैथाणा मिनी स्टेडियम का भूमि संबंधित प्रकरण हल करन वहां तत्काल निर्माण और अन्य कार्य पूरा करें। उन्होंने विधायक की ओर से खनन न्यास में दिए गए प्रस्तावों को भी जल्द स्वीकृत करने की बात कही।