उत्तराखंड

विधायक खजानदास ने दिया खुशीराम लाइब्रेरी को विधायक निधि से मदद का आश्वासन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून(आरएनएस)। खुशीराम लाइब्रेरी के 102 वें स्थापना दिवस पर क्षेत्रीय विधायक खजानदास ने लाइब्रेरी के सौंदर्यकरण, हल में एसी या कूलर जैसी व्यवस्थाओं के लिए मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी को विधायक निधि से कोई मदद दी जा सके इसके लिए उन्होंने सीडीओ से बात की है। यदि कोई तकनीकी बाधा न आए तो वह दस से 15 लाख रुपए तक विधायक निधि का सहयोग देंगे। सीएम विवेकाधीन कोष से मदद के लिए मुख्यमंत्री से भी आग्रह करेंगे।
गांधी रोड स्थित खुशीराम लाइब्रेरी में आयोजित शताब्दी संस्ति समारोह में आयोजकों ने विधायक से तहसील चौक के फुटओवर ब्रिज का नाम महात्मा खुशीराम के नाम पर करने की मांग की। उन्होंने महात्मा खुशीराम के नाम से किसी एक चौक का नामकरण करने की भी मांग की। विधायक ने सभी के प्रस्ताव मांगे हैं। इससे पहले चिन्मय मिशन के स्वामी स्वरुपानंद ने धर्म व धर्मग्रंथों में जीवन को सरल बनाने के उपायों पर चर्चा की। मोहिनी शर्मा ने गीता, दिलजीत कौर ने गुरुवाणी, रईस अहमद ने कुरान में दी गई शिक्षाओं की जानकारी दी। विधायक ने सभी वक्ताओं को सम्मानित किया। शालिनी मेमोरियल स्कूल के छात्रों ने गणेश वंदना व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। ब्रुकलीन स्कूल के छात्रों ने सरस्वती वंदना की। संचालन जगदीश बावला ने किया। मौके पर लाइब्रेरी ट्रस्ट अध्यक्ष विजय बंसल, अनिल अग्रवाल, सरस्वती बिष्ट, राकेश मंजखोला आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!