विधायक किशोर ने सीएम ने मांगी 140 सड़कें
नई टिहरी। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात कर विधानसभा के ब्लाक चंबा, जाखणीधार और नई टिहरी के निकटस्थ गांवों के लिए 561़06 किमी लंबी 140 सड़कों को स्वीत करने की मांग की है। विधायक की पहल पर सीएम ने इन सड़कों की प्रशासनिक, तकनीकी और वित्तीय स्वीति के लिए प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को पत्रावली भेजी है। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने सीएम को अवगत कराया है कि टिहरी विधानसभा समीक्षा बैठक में भी इन सड़कों के औचित्य के संदर्भ में प्रस्तुतीकरण किया गया है। टिहरी बांध व होमस्टे के क्षेत्र में राज्य की आर्थिकी को सुपुष्ट आधार टिहरी दे सकता है। इसके लिए हर गांव को सड़क से जोड़ना जरूरी है। सड़कों के निर्माण की मांग की पत्रावली को लेकर सीएम कार्यालय के अनुसचिव जेपी बेरी ने विधायक किशोर को पत्र प्रेषित कर अवगत कराया है कि 140 सड़कों की प्रशासनिक, तकनीकी और वित्तीय स्वीति प्रदान करने को लेकर पत्रावली प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को प्रेषित कर दी गई है। जिसे लेकर अग्रिम कार्यवाही गतिमान है। सड़कों को लेकर विधायक ने बताया कि टिहरी विधानसभा के लिए 140 सड़कों का निर्माण करवाने के प्रयास तेज किए गये हैं। इन सड़कों के बनने से टिहरी विधासभा में पर्यटन, हस्पिटीलिटी और स्वरोजगार के क्षेत्र में अहम तेजी आयेगी।