श्रीनगर गढ़वाल : विकासखंड कीर्तिनगर के अंतर्गत जाखणी-नैथाणा-रानीहाट-कीर्तिनगर तक बनने वाले आस्था पथ का देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने विधिवत शिलान्यास किया। पांच करोड़ की लागत से चौरास पुल से किलकिलेश्वर महादेव मंदिर तक प्रथम फेज का निर्माण कार्य किया जायेगा। सरस्वती विद्या मंदिर चौरास में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि देवप्रयाग विस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि आस्था पथ बनने से जहां पर्यटक अलकनंदा नदी का दीदार कर सकेंगे वहीं यहां के युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा। कहा के आस्था पथ बनने से कीर्तिनगर क्षेत्र को पर्यटन के क्षेत्र में एक अलग पहचान मिलेगी। साथ ही रानीहाट में स्थित टिहरी राज की इष्ट देवी सिद्धपीठ राजराजेश्वरी मंदिर और किलकिलेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य पौराणिक स्थल के इतिहास को पर्यटक जान सकेगा। विधायक ने सिचांई विभाग के अधिकारियों से कार्य को गुणवत्तापूर्ण और समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री नरेंद्र कुंवर, मंडल अध्यक्ष चौरास धरमेंद्र भंडारी, विजयपाल राणा, डा. सुधीर जोशी, विनीत पोस्ती, शैलेश मलासी आदि मौजूद थे। (एजेंसी)