विधायक नैनवाल ने किया 17 करोड़ लागत की पेयजल योजना का शिलान्यास
अल्मोड़ा। जल जीवन मिशन योजना के तहत भवानी देवी ग्राम समूह पंपिग पेयजल योजना के पुनर्गठन कार्य का शिलान्यास विधायक ड़ प्रमोद नैनवाल ने भूमि पूजन कर किया। योजना का 17 करोड़ 43 लाख 76 हजार लागत से निर्माण काम होगा।
रविवार को विकास खंड के इंटर कलेज बासोट परिसर में पेयजल योजना का शिलान्यास कर विधायक ड़ नैनवाल ने कहा सरकार प्रत्येक घर तक जल जीवन मिशन योजना के तहत पीने का पानी पहुंचाने के लिये संकल्पित है। उन्होंने कहा चार दशक पूर्व बनी भवानी देवी पंपिग पेयजल योजना जीर्ण क्षीण हो चुकी है। इसके पुनर्गठन के लिये वे पूर्व से ही प्रयासरत रहे हैं, अब इसका पुनर्गठन जल जीवन मिशन के तहत किया जा रहा है। कार्य पूर्ण होने के बाद 60 से अधिक गावों को योजना का लाभ मिलेगा। इस दौरान ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक का स्वागत भी किया। यहां मंडल अध्यक्ष दरबान सिंह बिष्ट, हरीश बौड़ाई, भूपेंद्र सिंह, प्रेम सिंह रावत,भूपाल रौतेला, सुरेंद्र सिंह डंगवाल, नंदकिशोर उप्रेती, फकीर सिंह, भुबन उप्रेती, यहां तहसीलदार निशा रानी आदि मौजूद रहे।