विधायक अधिकारी ने गुमदेश में सुनी समस्याएं
चम्पावत। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने गुमदेश क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों की जनसमस्याएं सुनी। इस दौरान कई समस्याओं को निस्तारण भी किया। विधायक अधिकारी ने चमदेवल, जाख, अखिलतारिणी, खतेड़ा के सतचूली मंदिर, गुमकोट, किमतोली आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया। अखिलतारिणी मंदिर में पेयजल समस्या का निदान होने पर लोगों ने विधायक अधिकारी का आभार जताया। लोगों ने गुमकोट में लोगों सड़क की समस्या का और सतचूली मंदिर तक सीसी रोड की समस्या रखी। ग्राम प्रधान प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता अधिकारी ने विधायक के सम्मुख लोगों की समस्याओं को उठाया। जिनका विधायक ने निदान का भरोसा दिया। इस मौके पर मुकेश रैंसवाल, गुमान प्रथोली, केशव सिंह धौनी, मदन कलौनी आदि मौजूद रहे।