विधायक रवि बहादुर ने फीता काटकर किया र्केसर जांच शिविर का शुभारंभ
हरिद्वार। गीता भवन ट्रस्ट सोसायटी द्वारा पावन धाम आश्रम में आयोजित चार दिवसीय र्केसर जांच शिविर के तीसरे दिन ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को इस प्रकार के जांच शिविर से लाभ मिलता है। आम लोगों की सुविधा के लिए नि:शुल्क र्केसर जांच शिविर का आयोजन कर गीता भवन ट्रस्ट सोसायटी ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। ज्वालापुर विधानसभा ग्रामीण क्षेत्र होने से लोग स्तरीय चिकित्सा सुविधा से वंचित रह जाते हैं। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किए जाने से ग्रामीणों को राहत मिलेगी। गीता भवन ट्रस्ट के महामंत्री सुनील गर्ग ने कहा कि शिविर को मिले समर्थन व जनता को पहुँचे लाभ ने हमारे संकल्प को और मजबूत बना दिया है। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार की आवश्यकता को देखते हुए संस्था यहां कैन्सर अस्पताल बनाने पर विचार कर रही है। स्वामी वेदांत प्रकाश ने कहा कि पावन धाम हमेशा से जन कल्याण के कार्य करता रहा है। नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के माध्यम से हरिद्वार व आसपास के लोगों को बहुत लाभ हुआ है। संयोजक अंशुल श्रीकुंज ने बताया कि शिविर में र्केसर, शुगर, ब्लड प्रेशर, एवं अन्य बीमारियों की अत्याधुनिक मशीनों से नि:शुल्क जांच की जा रही है। मरीजों को दवा भी नि:शुल्क दी जा रही है। शिविर में अभी तक 530 मरीजों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि कैम्प में इतनी बड़ी तादाद में लोगों का जाँच के लिए आना लोगों की स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का सूचक है।
इस अवसर पर गीता भवन ट्रस्ट सोसायटी के महामंत्री एडवोकेट सुनील गर्ग, स्वामी वेदांत प्रकाश, स्वामी हरिवल्लभ दास शास्त्री, डा़धर्मेंद्र ढिल्लो, डा़गुलशन, डा़नवनीत, डा़मनी, डा़विपिन, डा़भरत अग्रवाल, डा़सिमर, डा़पूजा, विभाष मिश्रा, रविंद्र सूद, पीडी शर्मा, दर्शन सिंघल, नागेंद्र पोखरियाल, गौरव चौहान, वरदान गर्ग, सुनीता रानी, मेघा गर्ग, सुरेंद्र गोयल, पवन अग्रवाल, जोनी राजौर आदि उपस्थित रहे।