विधायक रवि बहादुर ने किया कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का स्वागत
हरिद्वार। जिला पंचायत चुनाव में ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र की हजारा ग्रांट और गढ़ सीट से नवनिर्वाचित कांग्रेस समर्थित सदस्यों का विधायक रवि बहादुर ने फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। ज्ञात हो कि हजाराग्रांट से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी शहजादी और गढ़ से नदीम अली विजयी हुए हैं। नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का स्वागत करते हुए विधायक रवि बहादुर ने कहा कि ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र की 6 जिला पंचायत सदस्य सीट में से कांग्रेस प्रत्याशी दो सीटों पर विजयी हुए हैं। दोनों विजयी प्रत्याशियों शहजादी और नदीम को क्षेत्र की जनता ने भरपूर समर्थन दिया। कांग्रेस समर्थित सभी प्रत्याशी पूरी मेहनत से चुनाव लडे और अच्छा प्रदर्शन किया। क्षेत्र की जनता का विश्वास कांग्रेस के प्रति बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य जारी रहेंगे। क्षेत्र का विकास करना ही उनका लक्ष्य है। कांग्रेस ने हमेशा विकास किया है। जिला पंचायत सदस्य विकास में सहयोग करेंगे। उस्मान अली रावत और नदीम अली ने कहा कि विधायक रवि बहादुर के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर कार्य करेंगे। जनता ने जो विश्वास जताया है। उसे पूरा किया जाएगा। क्षेत्र में सड़क, पानी, नाली, सौंदर्यीकरण आदि विकास कार्य करवाए जाएंगे। इस अवसर पर शहजाद, मुजम्मिल, महरूफ सलमानी, अय्यूब चौधरी, अब्बास रावत, इसरार मलिक, सरफराज मलिक, आबिद प्रधान, शमशीर ठेकेदार, वसीम मलिक, मंगता, अकलीम आदि मौजूद रहे।