स्याल्दे-बिखौती मेले की भव्यता के लिए हर संभव होंगे प्रयास : विधायक
अल्मोड़ा। पाली-पछाऊं का ऐतिहासिक स्याल्दे-बिखौती मेले की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। विधायक मदन सिंह बिष्ट ने मेले को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए चार लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा की। कहा कि मेले हमारी सांस्तिक धरोहर हैं। हर संभव संरक्षित करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसी माह मेला समिति के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मेले को राज्य स्तरीय मेला घोषित करने आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी। नगर पंचायत एवं मेला समिति अध्यक्ष मुकुल साह की अध्यक्षता एवं सचिव नारायण रावत की संचालन में हुई बैठक में ब्लक प्रमुख दीपक किरौला ने भी हर संभव मदद का भरोसा दिया। बैठक में आल, गरख और न्यौज्यूला पार्टी के थोकदार, ग्राम प्रधान समेत ग्रामीण और नगर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। मेला समिति के उपाध्यक्ष हेम रावत, नारायण अधिकारी, मुकुल चौधरी, जगत रौतेला, गोविंद अधिकारी, विमल साह, केपीएस अधिकारी आदि ने भी सुझाव दिए। बताया कि 13 अप्रैल से से मेला शुरू होगा। 14 अप्रैल को छोटी स्याल्दे जबकि 15 को मुख्य मेले का आयोजन किया जाएगा। वहीं 16 और 17 अप्रैल को मीना बाजार लगेगा। विधायक बिष्ट ने पुलिस-प्रशासन, विद्युत विभाग, जल संस्थान आदि अधिकारियों को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मेले में संस्ति विभाग से सांस्तिक दलों के अलावा स्थानीय स्कूलों व विभिन्न संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा भी रंगारंग सांस्तिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। लोक कलाकारों को भी बुलाया जाएगा। बैठक में तहसीलदार नीना चंद्रा सहित पुलिस प्रशासन के लोग भी मौजूद रहे।