जसपुर में मनरेगा जांच में देरी पर नाराज हुए विधायक

Spread the love

काशीपुर। ग्राम आसपुर में मनरेगा के तहत हुए कार्यों में पांच लाख रुपये के घपले की शिकायत पर जांच न होने पर विधायक नाराज हो गए। उन्होंने बीडीओ से वार्ता कर मामले में प्रगति के बारे में जाना। बीडीओ ने तीन दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने की बात कही। दो माह पहले ग्राम आसपुर के ग्रामीणों ने विधायक आदेश चौहान को बताया था कि बीते वित्तीय वर्ष में मनरेगा में आठ निर्माण कार्य हुए। उनमें करीब पांच लाख रुपये का घपला करने का अंदेशा जताया था। विधायक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बीडीओ को शिकायती पत्र दिलवाया था। साथ ही निष्पक्ष जांच करने को कहा था। बीडीओ ने मामले में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई थी। कमेटी बनने के बाद जांच रिपोर्ट न आने से नाराज विधायक ब्लक दफ्तर पहुंच गए। उन्होंने बीडीओ नवीन उपाध्याय से जांच प्रगति के बारे में जाना। बीडीओ ने तीन दिन के भीतर रिपोर्ट देने का विधायक को भरोसा दिलाया। विधायक ने बताया कि गांव में मुकेश की नई चक्की से जगदीश मास्टर के खेत तक नाली पक्की बनी हुई है। गूल खुदान दिखाकर 68 हजार 500 रुपये निकाले गये हैं। जबकि गूल की सफाई की गई है। विधायक ने बताया कि मनरेगा के तहत गांव में करीब पांच लाख रुपये का घपला होने का अंदेशा है। यहां एडीओ पंचायत रईस अहमद, राजेश यादव, इकबाल हुसैन, सर्वेश सिंह, दर्पण अरोरा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *