किच्छा में विधायक ने किया सड़क का लोकार्पण
रुद्रपुर। विधायक राजेश शुक्ला ने 89 लाख रुपये की लागत से बने ग्राम मिलक से सैजना को जोड़ने वाले एक किमी मार्ग का लोकार्पण किया। शुक्रवार को ग्राम सैजना पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। शुक्ला ने कहा किच्छा का सर्वांगीण विकास ही उनका एकमात्र लक्ष्य है। कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में किच्छा विधानसभा में विकास का पहिया तेजी से घूमेगा। रुके हुए विकास कार्यों को भी शीघ्र पूरा करा दिया जाएगा। यहां अमर खान, इफ्तिखार मियां, हेमू यादव, जजविंद्र सिंह, आशिक मंसूरी, सुनील यादव, देवेंद्र मौर्य, यशपाल, मोनू यादव, अजीत पाल, विजेंद्र यादव, अनवर हुसैन, राशिद हुसैन, दीपक कश्यप, रिंकू कश्यप रहे।