मोरी के गांवों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या
उत्घ्तरकाशी। जनपद के सीमांत विकासखण्ड मोरी के गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र में निवास करने वाले करीब दस गांव में मोबाइल नेटवर्क की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं। इंटरनेट कनेक्टिविटी के मौजूदा दौर में ग्रामीण नेटवर्क की समस्या के कारण अपने जरूरी कामकाज नहीं कर पा रहे हैं।
मोरी विकास खण्ड के गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के लिवाडी, फिताडी, राला, कासला, रेकचा, हरिपुर, औसला, गंगाड, पंवाणी व ढाटमीर के लोग आज भी नेटवर्क कनेक्टिविटी से कोसों दूर हैं। ग्रामीणों को लोगों से संपर्क साधने के लिए गांव से 10 से 15 किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर जखोल, सांकरी व मोरी मुख्यालय आना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि जल्द क्षेत्र में नेटवर्क कनेक्टिविटी शुरु न हुई तो आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। क्षेत्र के जगमोहन सिंह राणा, राजपाल सिंह रावत, महावीर सिंह राणा, जयचन्द सिंह रावत आदि ने बताया कि नेटवर्क की समस्या के चलते ग्रामीणों को भारी असुविधा हो रही है। जिससे लोगों के काम काज ठप पड़े हुए हैं। पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने बताया कि मोरी क्षेत्र में जिन गांवों में नेटवर्क कनेक्टिविटी नहीं है। उनको चिन्हित कर लिया गया है, जल्द से जल्द सभी गांवों को नेटवर्क कनेक्टिविटी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।