नई टिहरी। जनपद में कोरोना प्रबंधन की तैयारियों को लेकर माकड्रिल का आयोजित किया गया। माकड्रिल में छिटपुट कमियों के साथ ही सभी व्यवस्थायें दुरूस्त पाई गई। जनपद में सभी पीएचसी, सीएचसी सहित जिला अस्पताल में कोरोना प्रबंधन की तैयारियों को लेकर माकड्रिल की गई। जिसे लेकर जनपद में कोरोना को लेकर तैयारियां लगभग सक्षम पाई गई। माकड्रिल को लेकर सीएमओ डा संजय कुमार ने बताया कि माक ड्रिल में आक्सीजन की व्यवस्था ठीक पाई गई, आक्सीजन प्लांट एक्टिव दिखे, कोविड वैक्सीनेशन स्टाफ अलर्ट दिखा, 424 बेडों की व्यवस्था दिखी व 1610 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले आक्सीजन प्लांट भी सुचारू दिखे, 2 हजार से आक्सीजन सिलेंडरों की उपलब्धता मिली। इसके साथ ही भीड़ वाले इलाकों में कोविड नियंत्रण के लिए सभी नियमों का पालन करवाने पर जोर दिया गया। सीएमओ ने कहा कि जनपद कोविड से लड़ने में पूरी तरह से सक्षम है। लोगों को इसके लिए जागरूक रहने की जरूरत है। आम लोगों के सहयोग से कोविड पर नियंत्रण करने का कार्य करने की तैयारियां पूरी हैं।