मोदी के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर होंगे कार्यक्रम
संवाददाता, हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय जगजीतपुर में रविवार को जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल चौहान की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर जून माह में राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। जिनके सफल क्रियान्वयन के लिए जिला पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। जिलाध्यक्ष ने बताया कि इन सभी कार्यक्रमों में केंद्र सरकार एवं जिला प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग, चेहरे पर मास्क, सेनेटाइजर एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी नियमों को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाओं का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। जिसमे सम्पूर्ण कार्यक्रमों का समन्वय, फॉलोअप करना, दस्तावेज तैयार करना व रिपोर्टिंग करने की जिम्मेदारी जिला महामंत्री विकास तिवारी एवं आदेश सैनी, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा को सौंपी गई। डॉ . चौहान ने बताया कि संकल्प पत्र वितरण की जिम्मेदारी सतीश सैनी, योगेश चौधरी, आशु चौधरी मोर्चा कार्यक्रम क्रियान्वयन वार्ता व रिपोर्ट (प्रत्येक मोर्चा), जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा और अमन त्यागी, व्हाट्सएप ग्रुप बनाना व सक्रिय करना, लोकसभा मीडिया प्रभारी आशीष झा और जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहित वर्मा, वर्चुअल मीटिंग कराने की जिम्मेदारी आशीष झा और मोहित वर्मा को सौंपी गई है। देवकमल वितरण अंकित आर्य और देशपाल रोड, विश्व पर्यावरण दिवस का कार्यक्रम संदीप गोयल और जितेंद्र चौधरी, योग दिवस बृजपाल धीमान, मनोज पवार और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस को संपन्न कराने की जिम्मेदारी जिला मंत्री अनामिका शर्मा और प्रवेश प्रिया को सौंपी गई है। बैठक में जिला पदाधिकारी शामिल हुए।