मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर बांटा राशन
संवाददाता, हरिद्वार। फरवरी में गेहूं की फसल को ओलावृष्टि व आंधी ने तबाह कर दिया था। ओलावृष्टि से सैकड़ों बीघा गेहूं की फसलें बर्बाद हो गई थी। लेकिन, पीड़ित किसानों को अभी तक फसल का मुआवजा नही मिला।तीन महीने पूर्व पथरी क्षेत्र समेत जिले में कई जगहों पर ओलावृष्टि व तेज आंधी के चलते गेहूं की फसल बर्बाद हो गई थी। फेरुपुर निवासी पीड़ित किसान बुद्धि महाप्रताप सिंह ने बताया कि ओलावृष्टि से कई बीघा गेहूं की फसल नष्ट हो गई। हल्का लेखपाल ने फसलों के नुकसान का सर्वे किया था। लेकिन अभी तक कोई आपदा राशि नहीं मिली। पवन कुमार चौहान ने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी से ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति खराब हो रखी है। ऐसी स्थिति में नष्ट फसल की मुआवजा राशि से काफी राहत मिलेगी। फेरुपुर से दीपक, अजित चौहान सुनील चौहान,तेजपाल सिंह,ब्रजेश, प्रमोद सैनी,राजेश,धनपुरा से भोपाल सैनी, कंवरपाल,गांव रानीमजरा निवासी ब्रजेश चौहान,विनेश,अंकित, सहेंद्र सैनी,व चांदपुर निवासी नकली सैनी,सुशील, साजिद, और कई किसानों ने गेहूं की नष्ट फसल के मुआवजे दिलाने की मांग की।