मोहित व संजना दौड़े सबसे तेज

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: द्वारीखाल ब्लाक के विद्यालयों की राजकीय इंटर कालेज किनसूर में आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया है। प्रतियोगिता में ब्लाक के विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। इस दौरान 60 मीटर दौड़ में मोहित कुमार व संजना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ संयोजक व विद्यालय प्रधानाचार्य गोपाल सिंह ,विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान किनसूर दीपचंद शाह, मुख्य अतिथि वार्ड नंबर एक सदस्य अंचल नेगी व खेल शिक्षक मनोज नेगी ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में अंडर -14 व अंडर 17 बालक, बालिका वर्ग में खेलकूदों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर 14 बालक वर्ग की 60 मीटर दौड़ में मोहित कुमार प्रथम,अमन भट्ट द्वितीय और योगेश तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में संजना रावत पहले, संगीता दूसरे और पायल कुठार तीसरे स्थान पर रही। लंबी कूद बालक वर्ग में अमन भट्ट ने पहला, मोहित ने दूसरा और करण सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में संजना रावत, साक्षी व सिमरन क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक में कृष्णा प्रथम,अरमान सिंह द्वितीय व मोहित तृतीय स्थान पर रहे। खो-खो बालक वर्ग में किनसूर पहले और हतनूड़ दूसरे स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में पोगठा पहले और बागी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कबड्डी बालक वर्ग में पोगठा पहले व हतनूड़ दूसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में पोगठा ने पहला और बागी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *