मॉक ड्रिल: कोविड बैक्सीन लगाने को चिन्हित थे 44, नहीं पहुंचे 26
कोटद्वार। कोविड वैक्सीनेशन के ड्राई रन के तहत दुगड्डा ब्लॉक के अन्तर्गत स्वास्थ्य उपकेन्द्र लालपानी एवं बेस चिकित्सालय कोटद्वार को चिन्हित किया गया था। स्वास्थ्य उपकेन्द्र लालपानी में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दुगड्डा एवं बेस चिकित्सालय कोटद्वार में अधिशासी अभियंता सिंचाई दुगड्डा सेक्टर मजिस्ट्रेट के तौर पर एवं महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र जोनल मजिस्ट्रेट के तौर पर मौजूद रहे। दोनों वैक्सीनेशन केन्द्रों में नियमानुसार वेटिंग रूम, वैक्सीनेशन रूम एवं ऑब्जर्वेशन रूम बनाए गए थे। वैक्सीनेशन केन्द्रों में वैक्सीनेशन ऑफीसर 1 से 5 तैनात किए गए थे, सभी लाभार्थियों को वैक्सीनेशन के लिए नियमानुसार एक दिन पूर्व मैसेज के माध्यम से अवगत कर दिया गया था। सामाजिक दूरी, मास्क एवं अन्य सभी एहतियात बरतते हुए ड्राई रन करवाया गया। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि स्वास्थ्य उपकेंद्र लालपानी में 19 लाभार्थियों के सापेक्ष 13 एवं बेस चिकित्सालय में 25 लाभार्थियों के सापेक्ष 5 लाभार्थी ड्राई रन के तहत वैक्सीनेशन के लिए उपस्थित हुए। दोनों स्थानों पर कोविड पोर्टल के माध्यम से लाभार्थियों का डाटा भी अपडेट किया गया। इस दौरान दोनों केन्द्रों का ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों द्वारा भी निरीक्षण किया गया।