मोमबत्ती जलाकर दी स्वाति ध्यानी को श्रद्धाजंलि
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रिखणीखाल ब्लॉक निवासी स्व़ स्वाति ध्यानी को प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं महापौर श्रीमती हेमलता नेगी समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं
ने राजकीय बेस हास्पिटल में मोमबत्ती जलाकर श्रद्घाजंलि दी। उन्होंने प्रदेश सरकार से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किये जाने एवं खुशियों की सवारी वाहन चलाने की
मांग की है।
पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान में पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है। पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य केन्द्रों में डाक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ की
कमी बनी हुई है। स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में लोगों की आकस्मिक मौत हो रही है, लेकिन इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं सुधारने का प्रयास
नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि विकास खंड रिखणीखाल निवासी स्वाति ध्यानी को यदि खुशियों की सवारी वाहन से कोटद्वार लाया जाता तो उसको बचाया जा
सकता था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को मातृशक्ति के स्वास्थ्य की कोई चिंता नहीं है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य
सेवाओं को बेहतर किया था, स्वास्थ्य केन्द्रां में डाक्टरों सहित मेडिकल स्टाफ को नियुक्त किया गया था। इस मौके पर महापौर श्रीमती हेमलता नेगी, जिलाध्यक्ष डा़
चन्द्रमोहन खरक्वाल, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, शकुंतला चौहान, कृष्णा बहुगुणा, बलवीर सिंह रावत, हेमचंद्र पंवार, विजय रावत, राजेन्द्र गुंसाई आदि मौजूद थे।