नूंह हिंसा मामले में मोनू मानेसर को मिली जमानत, सोशल मीडिया पर डाली थी भड़काऊ पोस्ट
नूंह, एजेंसी। कोर्ट ने नूंह हिंसा मामले में मोनू मानेसर को सोमवार को जमानत दे दी है। मोनू मानेसर के वकील एलएन पाराशर ने करीब एक सप्ताह पहले नूंह कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी। जिसकी सुनवाई चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अमित वर्मा की अदालत ने करते हुए 3:30 बजे जमानत का फैसला सुनाया। जानकारी के अनुसार, मोनू मानेसर ने 26 को अगस्त भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली थी। इस संदर्भ में नूंह साइबर क्राइम थाना पुलिस ने 26 अगस्त को केस दर्ज किया था। वहीं, पुलिस ने 12 सितंबर को मोनू मानेसर को सेक्टर-1 मानेसर से गिरफ्तार किया था।