उत्तराखंड जिला अस्पताल के पर्चा काउंटर पर 10 से अधिक जांच March 7, 2022 Dainik Jayant Spread the love अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में जिला और महिला अस्पताल के पर्चा काउंटर पर एहतियान कोरोना जांच जारी है। सोमवार को भी दोपहर तक यहां करीब 10 से अधिक मरीजों के सैंपल कोरोना जांच को लिए गए। जिसमें राहत की बात यह रहीं कि किसी भी मरीज में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।