जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी। जिला मुख्यालय पौड़ी की कप्तान पी रेणुका देवी ने महिलाओं की शिकायतों के निस्तारण करने के मामले में काफी तेजी दिखाई है। महिला अफसर होने के नाते भी एसएसपी ने महिलाओं की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों का निस्तारण किया है। साथ ही एसएसपी ने पुलिस के अधिकारियों को भी महिलाओं की शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए हैं। जिसकी बानगी है कि एसएसपी पी रेणुका देवी के नेतृत्व में जिला पुलिस ने एक साल के भीतर ही 346 महिला काउन्सलिंग कर महिलाओं की समस्याओं पर गंभीरता से कार्य किया है। इसके अलावा एसएसपी की टीम ने इस साल जनपद में डायल-112 के तहत पांच हजार छह सौ से अधिक शिकायतें पुलिस को प्राप्त हुई तथा अधिकतर शिकायतों का
निस्तारण भी किया है। उन्होंने समस्त महिलाओं से अनुरोध है कि यदि आपके साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो तुरन्त आपतकालीन नम्बर डायल-112 पर काल करें। जिससे कि उनकी समस्या का समाधान हो सके।