तीन हजार से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य शिविर का लाभ
यथार्थ अस्पताल नोएडा व विधानसभा अध्यक्ष की ओर से आयोजित किया गया शिविर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण व यथार्थ हॉस्पिटल नोएडा की ओर से आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर का तीन हजार से अधिक लोगों ने लाभ उठाया। शिविर में लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही उन्हें निश्शुल्क दवा भी वितरित की गई।
शनिवार को पदमपुर स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में आयोजित शिविर का विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य कोटद्वार के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना है। विधानसभा क्षेत्र में आमजन निरोगी रहे और उन्हें सुविधायुक्त उपचार की व्यवस्था सुगम हो, इसके लिए उन्होंने यथार्थ हॉस्पिटल के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का अयोजन किया है। कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। कहा कि हमें समय-समय पर अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करना चाहिए जिससे भविष्य में किसी विकट बीमारी से ग्रसित होने का संकट ना रहे उन्होंने शिविर में पहुंचे लोगों से खानपान पर विशेष ध्यान देने की अपील की। कहा कि वह आगे भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से जनता को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए भरसक प्रयास करेंगी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने प्रत्येक विशेषज्ञ डॉक्टर के पास पहुंच कर उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए आभार व्यक्त किया। विधानसभा अध्यक्ष ने शिविर में पहुंचे सभी लोगों से उनका हालचाल भी जाना। शिविर के दौरान तीन हजार से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया। यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा से बुलाई गई टीम में 22 से अधिक डॉक्टरों एवं 50 से अधिक मेडिकल स्टाफ ने क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाई। सुबह आठ बजे से प्रत्येक विशेषज्ञ के पास लोगों का तांता लगा रहा, जिस में हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास सबसे अधिक भीड़ दिखाई दी। शिविर में एनसीडी-एण्ड टीबी स्क्रिीनिंग, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण, परिवार कल्याण परामर्श, टीकाकरण, नेत्र परीक्षण, डेंटल चेकअप, ब्लड जांच, ड्रग डिस्ट्रिब्यूशन काउंटर, स्कीन संबंधी बीमारी, मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण संबंधित आदि स्टॉल लगाए गये थे। इस दौरान दो हजार से अधिक लोगों ने विभिन्न प्रकार की जांच कराई। इस मौके पर डॉक्टरों की टीम में डॉ० जी०सी० बैष्णव, डॉ० संजय गर्ग, डॉ० सुधीर शर्मा, डॉ० विनोद कुमार, डॉ० अनिल प्रसाद भट्ट, डॉ० संजय नेगी, डॉ० राहुल, डॉ० पुनीत गुप्ता, डॉ० फेजल, डॉ० प्रार्थना, डॉ० पूनम जदली, मिस, मनीष ,डॉ० आलोक गुप्ता, डॉ० अमित चौधरी, डॉ० संजय, डॉ० मालिनी, डॉ० पंकज मल्होत्रा, डॉ० संदीप नागर, डॉ० श्रुती, डॉ० संदीप नागर, डॉ० प्रियंका, डॉ० लोकेश, अमित भारद्वाज, मनोज कुंडलियां, नीरू बाला खंतवाल, सौरभ नौटियाल, मनीष भट्ट, कमल नेगी, मालती बिष्ट, पंकज भाटिया, गजेंद्र मोहन धस्माना, विनीता कोटनाला, अनीता आर्य, अतुल डोबरियाल, सिमरन बिष्ट, आनंद घिल्डियाल, देवेंद्र गोसाई, अनिल बहुगुणा, प्रकाश बलोदी, रजत मेहरा, मनीषा आर्य, आशा बलूनी, उर्वशी अग्रवाल, नंदकिशोर कुकरेती, पूनम तिवारी, दीपू पोखरियाल, उमेश सिंह बिष्ट, विनोद धूलिया, सुभाष केस्टवाल आदि मौजूद रहे।