बारह से अधिक गांवों ने की चुनाव बहिष्कार की घोषणा
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : सड़क की दयनीय स्थिति को लेकर नाराज चल रहे एकेश्वर ब्लाक के बारह से अधिक गांवों ने आगामी लोकसभा चुनाव में चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है।
एकेश्वर-बाग्यली-अमोठा सड़क मार्ग से जुड़े गांव बग्याली, नाव, कठुली, जैराल, थापलु, डोबल, पातल, पलकोट, बछेली, नगरोली, घटघड़, किमोला, रैनसोडा, कपतोली, उच्चाकोट आदि ने अपुणु गौ मुल्क विकास समिति के नेतृत्व में चुनाव बहिष्कार की घोषणा की है। समिति के अध्यक्ष स्वरूप धस्माना ने कहा कि क्षेत्र के लोगों द्वारा लगातार बीस वर्षों से समय-समय पर शासन-प्रशासन से मार्ग के डामरीकरण की मांग उठाई गई। किंतु सरकार ने केवल आश्वासन दिए। जिससे मजबूर होकर क्षेत्रीय जनता को यह कदम उठाना पड़ा है। चुनाव बहिष्कार की सूचना का ज्ञापन तहसीलदार सतपुली के माध्यम से जिलाधिकारी पौड़ी को भेजा गया है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष स्वरूप धस्माना, सचिव प्रवेंद्र सिंह रावत, रमेश पसबोला, सत्यप्रसाद धस्माना, संतोष रावत, कमलेश, ऋषि सहित अनेक गावों के प्रधान एवम्ं महिला मंगल दल उपस्थित रहे।