श्रीनगर में गर्मी के साथ बढ़ने लगा मच्छरों का प्रकोप
श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर में गर्मी के साथ ही मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। नगर निगम हर बार गर्मियों और बरसात में दवाओं के छिड़काव और फॉगिंग का दावा करता है। लेकिन नगर में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। शाम ढलते ही मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ जाता है कि लोग घर के बाहर बैठ तक नहीं पा रहे हैं। नगर के मोहल्लों में लगातार फॉगिग नहीं कराए जाने से मच्छर तेजी से पनप रहे हैं। जिससे मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों की आशंका बढ़ रही है। स्थानीय लोगों ने नगर निगम से वृहद स्तर पर फॉगिंग करवाए जाने की मांग की है। जिससे मच्छरों से निजात मिल सके। नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक शशि मोहन पंवार ने कहा कि श्रीकोट, उफल्डा तक एक राउण्ड की फॉगिंग हो गई है। जबकि बीच का क्षेत्र बचा हुआ जिसमें फॉगिंग करवाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। (एजेंसी)