बिना सत्यापन क्षेत्र में रह रहे अधिकांश किरायेदार
किरायेदारों के सत्यापन को लेकर पुलिस ने चलाया अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बिना सत्यापन किराएदारों को कमरा देने वाले भवन स्वामियों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार को पुलिस ने अभियान चलाते हुए 16 भवन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई
की। इस दौरान भवन स्वामियों से अपने किरायेदारों का सत्यापन अवश्य करवाने की अपील की गई।
सोमवार को पुलिस ने आमपड़ाव व लकड़ीपड़ाव क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला ने कहा कि शहर को अपराध मुक्त बनाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि
अभियान चलाने के बाद भी कई भवन स्वामी किरायेदारों के सत्यापन को लेकर लापरवाह बने हुए हैं। ऐसे में पुलिस लगातार उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई कर रही है। बताया कि इन भवन स्वामियों से 1.60
लाख का जुर्माना वसूला गया है। बताया कि पुलिस का सत्यापन अभियान आगे भी जारी रहेगा।