मोटाढांक में वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। खेलो इंडिया के तहत कोटद्वार रोलर स्केटिंग अकेडमी के तत्वावधान में इंटर कॉलेज मोटाढाक में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता में बीस टीमें प्रतिभाग कर रही है।
मुख्य अतिथि पूर्व वॉलीबाल खिलाड़ी बाल भारती पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य गिरिराज रावत ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता का शुभांरभ करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलों से ही बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है। साथ ही, खेल बच्चों को स्वस्थ्य रखते हैं। शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी है। ऐसे खेल प्रतियोगिता से बच्चों को अपने खेल को निखारने का मौका मिलता है। भाजपा महामंत्री गौरव जोशी ने बताया कि ओपन प्रतियोगिता में कुल 20 टीम उतर प्रदेश, रुड़की और रिखणीखाल सहित स्थानीय स्तर की युवा टीम प्रतिभाग कर रही है। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रजगौरव नौटियाल, पार्षद दीपक लखेड़ा, विवेकानन्द, अनिल, हर्षवर्धन बिंजोला, चिराग कुकरेती, सुमित नेगी, विनोद रावत, आशु नेगी आदि मौजूद रहे।