मोटर मार्ग की दुर्दशा पर ग्रामीणों ने किया लोनिवि कार्यालय का घेराव
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। भिताईं-पौड़ी मोटर मार्ग की दुर्दशा पर मोटर मार्ग से जुड़े गांव के ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग कार्यालय का घेराव किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मोटर मार्ग की जर्जर स्थिति के बारे में विभागीय अधिकारियों से कई बार लिखित व मौखिक शिकायत की जा चुकी है। लेकिन विभाग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। मोटर मार्ग पर हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वहीं विभागीय अधिकारियों ने कहा कि सड़क की मरम्मत के लिए प्रस्ताव रखा जाएगा। जल्द ही सड़क की स्थिति सुधार ली जाएगी।
गुरुवार को विकासखंड पौड़ी के मासौं, छतकोट, अमकोटी व भिताई के ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग कार्यालय का घेराव किया। ग्रामीणों का कहना था कि वर्ष 2013 में पौड़ी-भिताई मोटर मार्ग का निर्माण किया गया था। जो अब जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है। लेकिन निर्माण के बाद से लेकर अब तक एक भी बार इस मोटर मार्ग पर मरम्मतीकरण कार्य नहीं किया गया है। ग्रामीण शशि रतूड़ी ने कहा कि इस मोटर मार्ग से इन गांवों के बच्चे स्कूल के लिए जाते हैं। जिससे अभिभावकों को हर समय दुर्घटना की आंशका बनी रहती है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। सड़क किनारे बनी नालियां चोक होने से सारा पानी सड़क पर फैला रहता है। लेकिन विभाग मरम्मत कार्य नहीं करवा रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। वहीं लोनिवि के सहायक अभियंता एमएस नेगी ने कहा कि सड़क की मरम्मतीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। जल्द ही सड़क की मरम्मत कर ली जाएगी।