लोगों के स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : जिलाधिकारी टिहरी और उप जिलाधिकारी कीर्तिनगर सोनिया पंत के निर्देश पर तहसीलदार सुनील राज के नेत़ृत्व में कीर्तिनगर नगर पंचायत क्षेत्र में सवां एवं स्वच्छता पखवाड़े के तहत जागरूकता एवं सफाई अभियान चलाया गया’ अभियान के दौरान लोगों के स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही जैविक एवं अजैविक कूड़ा निस्तारण के लिए जागरूक किया गया। अभियान में स्टॉप टीयर्स संस्था के संस्थापक प्रमोद बमराड़ा एवं उनकी टीम के सदस्यों ने भी व्यापारियों तथा स्थानीय निवासियों से सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने की अपील की।