मोटर मार्ग दुरूस्त करने की मांग को लेकर 10 जून को धरना प्रदर्शन
संवाददाता, नैनीताल। काठगोदाम-पतलोट मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों की ओर से आगामी 10 जून को मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में भीमताल के पूर्व विधायक दानसिंह भंडारी के नेतृत्व में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सोमवार को अपर आयुक्त संजय खेतवाल के माध्यम से कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी को सूचना पत्र दिया है। पूर्व विधायक भंडारी के नेतृत्व में पहुंचे दल के सदस्यों ने सोमवार को नैनीताल पहुंचकर अपर आयुक्त कुमाऊं खेतवाल से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि काठगोदाम, हैड़ाखान, खन्स्यू, पतलोट मोटर मार्ग बीती 24 फरवरी को मुरकुड़िया में मलबा आने से बाधित हो गया था। सड़क बाधित होने से हल्द्वानी से चंपावत तक की लगभग डेढ़ सौ ग्राम पंचाययतें प्रभावित हुई हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदर्शन में उनके साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि गजेंद्र गौनियां, विजय बोरा, सोभन चिलवाल, केडी रूबाली, खीमसिंह लमगड़िया, मोहन सिंह बबियाड़ी, मनोज पलड़िया, नवीन पलड़िया, मदन सिंह नौलिया, कमल भट्ट, भोला कुडाई, केदार पलड़िया, खड़क सिंह बर्गली, कुंदन नयाल, मदन आर्या, गुमान सिंह व सुरेश राम शामिल रहेंगे।