मोटर मार्ग की बदहाली को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा डीएम को ज्ञापन
पिथौरागढ़। गुरना,गोगिना,बेड़ा,हिमतड़,सल्ला मोटर मार्ग की बदहाली को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सड़क की दशा सुधारने की मांग की है। मंगलवार को चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के जिलाध्यक्ष जगत सिंह मेहता के नेतृत्व में ग्रामीणों को ज्ञापन दिया। कहा कि गुरना, गोगिना, बेड़ा, हिमतड़,सल्ला मोटर मार्ग की बदहाली से 5 हजार से अधिक की आबादी परेशान है। जगह-जगह सड़कों में गड्ढे बन चुके हैं। दीवारों के क्षतिग्रस्त होने से वाहनों को दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है। कहा कि कांटेगांव के सेरी,विनायक,भटियानी,मेल्टी मंदिर तक 2006 में 20 किमी स्वीकृत हुई थी,जिसमें 10 किमी सड़क के लिए वित्तीय स्वीकृति भी मिली थी। आधा सड़क निर्माण कार्य होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से सड़क समस्याओं ने निजात दिलाने की मांग की है। इस दौरान दिनेश सिंह मेहता,दीवान सिंह मेहता,मनोज सिंह,नारायण सिंह मेहता,भरत सिंह मेहता,कुंवर सिंह,राम सिंह,अर्जुन सिंह मौजूद रहे।