रूस के सदर्न फेडरल विश्वविद्यालय के साथ किया एमओयू
नई टिहरी : श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने एक अहम एमओयू रूस के एक विश्वविद्यालय के साथ किया है। यह एमओयू सदर्न फेडरल विश्वविद्यालय के साथ किया गया है। इस एमओयू से दोनों विवि के बीच अनुसंधान, शिक्षा और उद्यमशीलता में वैश्विकस्तर पर बढ़ोत्तरी होगी, साथ ही जलवायु परिवर्तन, सतत शहरीकरण, नवीकरणीय ऊर्जा, बौद्धिक संपदा अधिकार और उद्यमशीलता जैसे क्षेत्रों में सहयोग को सक्षम करेगा। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने बताया कि यह समझौता ज्ञापन हमारी शैक्षिक अनुभवों को समृद्ध करने और एक सहयोगात्मक अनुसंधान वातावरण को बढ़ावा देने की क्षमता को काफी हद तक बढ़ाएगा। इस अंतर्राष्ट्रीय सहयोग में एक नई शुरुआत होगी, जो छात्रों और संकाय के लिए लाभकारी होगा। सदर्न फेडरल यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर हम अपने छात्रों और संकाय के लिए समृद्ध शैक्षिक अनुभवों का निर्माण कर सकेंगे। नए अनुसंधान के द्वार भी खुलेंगे। दोनों संस्थान संयुक्त कार्यक्रमों और पहलों के माध्यम से अनुसंधान, नवाचार, उद्यमशीलता और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लक्ष्य के साथ काम करेंगे। यह समझौता तीन वर्षों के लिए वैध होगा। एमओयु विश्वविद्यालय के कुलसचिव दिनेश चंद्र और सदर्न फेडरल यूनिवर्सिटी के परियोजना उप प्रमुख प्रो. एम बॉन्डरेव के द्वारा हस्ताक्षरित किया गया। (एजेंसी)