माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले आकाश का हुआ स्वागत
रुद्रप्रयाग। विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने वाले जाखणी गांव निवासी आकाश नेगी का जीआईसी चोपता में स्कूली बच्चों और क्षेत्रीय जनता ने फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर आकाश ने अपने अनुभव भी साझा किए। जाखणी गांव निवासी मातबर सिंह नेगी व संतोष नेगी के सुपुत्र आकाश नेगी ने इस वर्ष 23 मई 2021 को माउंट एवरेस्ट फतह कर तिरंगा फहराया था। वे, अमेरिका में मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करते हैं। बीते शनिवार को अपने गांव जाखणी पहुंचने पर आकाश एवं उनके परिवार का स्कूली बच्चों और क्षेत्रीय जनता ने जीआईसी चोपता में संयुक्त रूप से आयोजित सम्मान समारोह में स्वागत किया। प्रधानाचार्य परमवीर सिंह कुंवर ने कहा कि पर्वतारोहण के क्षेत्र में आकाश ने क्षेत्र ही नहीं जनपद व राज्य को नई पहचान दी है। शिक्षाविद् खेम सिंह नेगी व द्गिंबर सिंह राणा ने कहा कि दूर परदेश में रहने के बाद भी आकाश व उसके पिता मातबर सिंह नेगी का अपने गांव और क्षेत्र के प्रति स्नेह है, जो सुखद है। इस मौके पर विनोद किमोठी, विनोद पंवार, दीपक भंडारी, कुसुम सती, लक्ष्मण सिंह बर्त्वाल, एमएस राणा, शिवराज सिंह नेगी, उर्मिला चमोला सहित क्षेत्रीय ग्राम प्रधान व अन्य गणमान्य मौजूद थे।