मांउटेन बाइकिंग में हिमाचल के आशीष, ट्रैल रनिंग में गढ़वाल राइफल के डबल जीते
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। बिलखेत में आयोजित चार दिवसीय नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल के तीसरे दिन मांउटेन बाइकिंग में सबसे पहले हिमाचल के आशीष शेरपा पहुंचे। बिलखेत नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल के तीसरे दिन टै्रल रनिंग सतपुली से भौंसाल-वाया भैंटी-मुण्डेश्वर महादेव-साकिनखेत होते हुए बिलखेत में समाप्त हुई। ट्रैल रनिंग में 22 धावकों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में गढ़वाल राइफल के जवान डबल सिंह ट्रैल रनिंग के फिनिंशिंग प्वाइंट पर सबसे पहले पहुंचे।
नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल के तीसरे दिन शनिवार को आसमान में पैराग्लाइडर पायलट के करतब देखकर दर्शक उत्साह के साथ ताली बजाकर पैराग्लाइडरों का अभिवादन करते दिखे। 52 प्रतिभागियों द्वारा पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया, जिसमें अरूणाचल से आयी 18 वर्षीय अलीशा खोंनजुजु ने भी प्रतिभाग किया जो कि एकमात्र महिला पायलट रही। प्रतियोगिता के उपरान्त दर्शकों द्वारा टेंडम राइड का आंनद लिया गया। वहीं मांउटेन बाईंिकंग प्रतिभागी परसुण्डाखाल के गरूड़ा कैम्प से होते हुए मुण्डेश्वर महादेव-साकिनखेत से बिलखेत पहुंचे। इस प्रतियोगिता में 25 युवकों ने प्रतिभाग किया। फेस्टिवल में मौजूद लोगों ने प्रतिभागियों के फिनिस प्वांइट पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। नयार वैली एडवेंचर में मांउटेन बाइकिंग में सबसे पहले हिमाचल के आशीष शेरपा पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह मांउटेन बाइकिंग पौड़ी को पर्यटन में क्षेत्र में नया रूप दे रहा है, जो आने वाले समय में बेहतरीन मांउटेन बाइकिंग के लिए जाना जायेगा। यहां से हिमालय की खूबसूरती भी देखने को मिलती है, जो बहुत ही रोमांचक भरा है। उत्तराखण्ड में ऐसे आयोजन से स्थानीय लोगों को भी अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलेगा। नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल में कयाकिंग ट्रायल का आयोजन नयार नदी बिलखेत में किया गया। प्रतियोगिता में बीएसएफ के 4 जवानों सहित 20 लोगों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान जवानों ने स्थानीय लोगों को भी कयाकिंग के गुर सिखाये। बीएसएफ के डिप्टी कमाडेंट दिनेश चैहान ने कहा कि नयार नदी में कयाकिंग का ट्रायल सफल रहा। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को इस तरह के खेल पसन्द आते हैं और स्थानीय लोगों को भी इसमे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए, जिससे आने वाले समय में उनको रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो सके। इस अवसर पर एसआई नयन सिंह, उत्तम नासकर, हजरत अली आदि मौजूद थे।