14वें दिन जारी रहा पैशनर्स का आंदोलन
अल्मोड़ा। गवर्नमेंट पैशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन का गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को लेकर यहां चल रहा धरना 14वें दिन जारी रहा। मंगलवार को आंदोलनकारी तहसील मुख्यालय पर डटे रहे। उन्होंने गत दिवस सीएम के अल्मोड़ा में गोल्डन कार्ड के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति बनाने के ऐलान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। कहा कि समिति बनाने से मामले लटक जाएगा। उन्होंने कहा कि मांग पूरी होने तक संघर्ष जारी रखा जाएगा। जरूरत हुई तो इसको ओर उग्र रूप दिया जाएगा। संगठन के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने कहा इस सरकार का कार्यकाल मात्र चार महीने का रह गया है। समिति बनाने की घोषणा की गई है। समिति के परिणाम जल्द नहीं आ सकता है। धरना स्थल पर मौजूद लोगों ने एक स्वर में मुख्यमंत्री के इस बयान की कड़ी निंदा की। तय किया गया कि क्षेत्र के चारों विकासखंडों के पैशनरों की बैठक बुलाकर आंदोलन को व्यापक स्वरूप दिया जाएगा। धरने में संगठन के सचिव भगवंत सिंह बंगारी, राज्य आंदोलनकारी मदन कठैत, अम्बादत बलौदी, बालम सिंह बिष्ट, शोबन सिंह मावड़ी, जीडी जोशी, मोहन सिंह मेहता, राम सिंह बिष्ट, एपी लखचौरा, एमएस नेगी, कुंदन सिंह बिष्ट, जीडी शर्मा, मदन सिंह नेगी, देब सिंह बंगारी, केडी ध्यानी, मोहन राम, धनीराम टम्टा, मोहन सिंह नेगी, प्रवीण सिंह कड़ाकोटी, डीडी लखचौरा, बहादुर सिंह राणा, बालम सिंह रावत, राजेंद्र सिंह मनराल, आदि मौजूद रहे।