नैनीताल। केंद्रीय रक्षा एवं राज्यमंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने शुक्रवार को नैनीताल का दौरा किया। उन्होंने राज्य अतिथि गृह में जन समस्याएं सुनीं। यहां दर्जन भर से अधिक फरियादियों ने समस्याएं रखी। उन्होंने तत्काल अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने शहर के विभिन्न स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया। यहां आयोजित जन संवाद के बीच लंबे समय से गंभीर बिमारी से ग्रसित बिडला चुंगी निवासी युवती के उपचार के लिए हंस फाउंडेशन संस्था से फोन में बात कर युवती को जल्द उपचार देने की बात कही। नारायण नगर के सभासद भगवत रावत ने क्षेत्र में बीएसएनएल मोबाइल टावर लगावने की मांग की। जनसमस्या सुनने के बाद भट्ट ने शहर के संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्र बैड हाउस, पंत पार्क, क्षतिग्रस्त मालरोड, बलियानाला, सूखाताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नैनीताल का बैंड हाउस को दुरुस्त करने के लिए सरकार से 76 लाख का बजट जारी किया गया है। साथ ही आलूखेत, भूमियाधार गांव में हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिए सरकार ने क्षेत्र में भू वैज्ञानिकों की टीम भेजी है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर गांव में हो रहे भूस्खलन का ट्रीटमेंट किया जाएगा।