जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी जनपद के आपदाग्रस्त गांव कलुण का सांसद गढ़वाल अनिल बलूनी, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने गुरुवार को दौरा किया। इस दौरान सांसद गढ़वाल व कैबिनेट मंत्री ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और नुकसान का जायजा लिया और आपदा प्रभावितों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार प्रभावितों के साथ पूरी तरह से खड़ी है।
सांसद ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार आपदा से आई समस्या के निस्तारण में जुटी हुई है। सांसद अनिल बलूनी ने अफसरों को निर्देश दिए कि प्रभावितों को शीघ्र राहत पहुंचाई जाएं और यहां बिजली, पानी, रसद आदि की व्यवस्थाएं, प्राथमिकता से सुनिश्चित की जाएं। साथ ही निर्देश भी दिए कि गांव में आपदा से हुए नुकसान की एक विस्तृत रिपोर्ट बनाई जाए। इससे पूर्व सांसद बलूनी और शिक्षा मंत्री आपदा ग्रस्त सैंजी आदि गांवों का भी दौरा किया था। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख पाबौ लता रावत, पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल किशोर, अगरोड़ा मंडल अध्यक्ष संतोष चंदोला, ग्राम प्रधान अशोक, विकास रावत, भजन सिंह गुसाई आदि भी मौजूद रहे।