हरिद्वार। विधानसभा रानीपुर से भाजपा प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन राज्य सभा सांसद नरेश बंसल द्वारा किया गया। नरेश बंसल ने कहा कि जिस प्रकार से केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की धामी सरकार ने जनता से जुड़े सैंकड़ों ऐसे मुद्दे जो लंबे समय से लंबित थे उनको पूरा करने का काम किया है। इस दौरान उन्होंने कराए गए कार्यों को गिनाया।
विधायक आदेश चौहान ने कहा कि हमने पूरी विधानसभा में बिजली,पानी व सड़क कार्य किए हैं। साथ ही आसपास के क्षेत्र को स्वास्थ लाभ देने वाला जगजीतपुर में मेडिकल कलेज दिया है। रानपुर विधानसभा के स्कूलों में जहां बैठने तक कि व्यवस्था नहीं थी उसे शत प्रतिशत पूरा किया है। बहादराबाद व ज्वालापुर के स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्रों का उच्चीकरण किया है। कोरोना काल में जब लोग सड़कों पर आने से डर रहे थे तब हमने व हमारे कार्यकर्ताओं ने अपनी जान पर खेलकर जनता के घरों तक दवाइयां व राशन पहुंचाया है।
नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि हमने अपने पहले कार्यकाल में ही जनता के प्रयास व हमारी राज्यसरकार के सहयोग से राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त किया है। राज्य सरकार के सहयोग से पूरे संसाधन जुटाने में कोई दिक्कत नहीं आयी। मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता काशीनाथ, जिलाध्यक्ष भाजपा जयपाल सिंह चौहान, अशुतोष चक्रपाणि, नागेंद्र राणा, ड़अमरीश शर्मा, आशुतोष शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, शशिकांत शर्मा, ललित जोशी, महावीर गुसाईं, मनीष सिंह, लजजेराम, प्रदीप सांगवान, विभास सिन्हा, संजय चौहान, अनिल चौहान, उज्जवल पंडित आदि शामिल रहे।