सांसद ने किया पुरानी पेंशन बहाली का समर्थन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जिला मुख्यालय पौड़ी के विकास भवन में सांसद गढ़वाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड तीरथ सिंह रावत से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने सांसद को ज्ञापन सौंपकर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। सांसद ने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली का पुरजोर समर्थन किया और इसकी शीघ्र बहाली की वकालत भी की।
प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली हेतु मोर्चा संघर्षरत है और विगत 18 दिसंबर एवं 8 जनवरी को मोर्चा द्वारा कर्णप्रयाग और देहरादून में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विशाल रैलियों का आयोजन किया गया। जल्द ही पूरे प्रदेश में सयुंक्त मोर्चा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली हेतु अपनी आवाज बुलंद करेगा। इन कार्यक्रमों में बजट सत्र में विधानसभा का घेराव, कुमाऊं मंडल के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी में पेंशन हुंकार रैली और मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र चंपावत में पेंशन बहाली के लिए रैलियां प्रस्तावित हैं। मोर्चा के श्रीनगर शाखा के अध्यक्ष राकेश रावत ने कहा कि श्रीनगर में जल्द ही शिक्षक कार्मिकों के बीच बैठक कर पेंशन बहाली हेतु हुंकार रैली की जाएगी। मंडल संयोजक अनसुया प्रसाद ने कहा कि सभी शिक्षक कार्मिक एकजुट हैं और पुरानी पेंशन बहाली तक यह संघर्ष जारी रहेगा। प्रतिनिधि मंडल में मोर्चा के महासचिव सीताराम पोखरियाल, प्रेम चंद्र ध्यानी, राकेश रावत, अनुसूया प्रसाद जुगरान, निखिल, दीपक गोदियाल आदि शामिल थे।