कोटद्वार-पौड़ी

सांसद तीरथ सिंह रावत ने की भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहनलाल बैंठियाल से मुलाकात

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। दुगड्डा स्थित ग्राम-ऐता में बीजेपी के वरिष्ठ नेता मोहनलाल बौंठियाल के आवास पर पहुंचकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत एवं जन सम्पर्क अधिकारी विजय सती ने उनका हालचाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान संगठन एवं आगामी चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई।
गौरतलब है की भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहन लाल बौठियाल से मिलने पूर्व में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री कुलदीप रावत, दायित्वधारी वीरेंद्र बिष्ट, यमकेश्वर विधायक श्रीमती ऋतु खंडूडी भूषण, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, केंद्रीय मंत्री एवं नैनीताल सांसद अजय भट्ट भी आये थे। मोहन लाल बौंठियाल भाजपा के स्तंभ रहे है और पार्टी संगठन को खड़ा करने में बड़ा योगदान है। सन 60 से छात्र जीवन से ही आरएसएस से जुड़ गए थे और फिर जनसंघ और अब भाजपा में सक्रिय है। 1989 में पौड़ी जिले के जिला अध्यक्ष बने, पार्टी में वे कई वरिष्ठ पदों पर रहे है।  वे उत्तर प्रदेश सरकार में हिल डेवलमेंट बोर्ड के सदस्य भी रहे। राज्य बनने के बाद वे अनुशासन समिति के अध्यक्ष, पंचायत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बने साथ ही प्रदेश कार्य समिति के लगातार सदस्य रहे। दो बार राष्ट्रीय परिषद के सदस्य भी रहे। भाजपा शासनकाल में वन निगम के अध्यक्ष का दायित्व और जलागम अनुश्रवन समिति का भी दायित्व निभाया। कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर  बौठियाल का हाल चाल जाना था और अपने पुराने साथी को याद किया था। वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी भी समय-समय पर दूरभाष से उनकी कुशलता पूछते रहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!