बर्फबारी से मुगल रोड और श्रीनगर-लेह मार्ग बंद, जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे खुला
श्रीनगर, एजेंसी। जम्मू व कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में रात को हुई बर्फबारी के कारण मुगल रोड और श्रीनगर-लेह हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। बर्फ को हटाने का काम चल रहा है। हालांकि जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से जारी है। रात को बारिश भी हुई परंतु मौसम खराब रहने तक ट्रैफिक विभाग ने जम्मू-श्रीनगर हाईवे को बंद रखा परंतु बारिश थमने के बाद हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुंछ और राजौरी जिलों को शोपियां से जोड़ने वाले मुगल रोड पर स्थित पीर की गली, मानसर मोहरे और पोशा सहित कई स्थानों पर आधी रात को बर्फबारी हुई जिसके के बाद इस मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा सोनमर्ग के आसपास के इलाकों में भी बर्फबारी होने के बाद श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमारी मार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार दोनों ही मार्गों पर बर्फ हटाने का काम तेजी से चल रहा है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुंछ और राजौरी जिलों को शोपियां से जोड़ने वाले मुगल रोड पर स्थित पीर की गली, मानसर मोहरे और पोशा सहित कई स्थानों पर आधी रात को बर्फबारी हुई जिसके के बाद इस मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा सोनमर्ग के आसपास के इलाकों में भी बर्फबारी होने के बाद श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमारी मार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार दोनों ही मार्गों पर बर्फ हटाने का काम तेजी से चल रहा है।
वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में जम्मू व कश्मीर संभागों के मैदानी इलाकों में और अधिक बारिश व ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने का अनुमान जताया है। उन्होंने बताया कि 0830 बजे तक श्रीनगर में 26़1 मिमी, काजीगुंड में 16़0 मिमी, पहलगाम में 14़3 मिमी, कुपवाड़ा में 16़2 मिमी, कुकरनाग में 11़4 मिमी, गुलमर्ग में 16़8 मिमी, जम्मू में 16़2 मिमी, बनिहाल में 24़8 मिमी, बटोत में 17़9 मिमी, कटरा 17़0 मिमी, भद्रवाह 13़2 मिमी और कठुआ 10़2 मिमी बारिश हुई।