मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। महर्षि कण्व योग समिति कण्व नगरी कोटद्वार के सदस्यों ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद (धर्मप्रसार) पूर्व जिलामंत्री संजय थपलियाल पर साजिश के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द मुकदमें को वापस लेने की मांग की है।
समिति के अध्यक्ष नीरज नेगी ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि 20 मई को कोरोना काल के दौरान अवैध अतिक्रमणकारी शम्शुद्दीन की तहरीर के आधार पर कोटद्वार पुलिस द्वारा संजय थपलियाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जो कि अनैतिक है। उन्होंने कहा कि संजय थपलियाल को जब अवैध निर्माण की सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस प्रशासन और एलआईयू के अधिकारियों के गोखले मार्ग में अवैध निर्माण की सूचना दी। यह अवैध निर्माण कोरोना काल में हो रहा था जबकि केन्द्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया है। इसके बावजूद भी निर्माण कार्य जारी रहा। निर्माणकर्ता के छोटे भाई ने बदरूद्दीन ने टीवी पत्रकार को वहां पर मदरसा बनाने की जानकारी दी। जिसके आधार पर जिला प्राधिकरण द्वारा उक्त कार्य को उपजिलाधिकारी के माध्यम से रोका गया, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उक्त अवैध निर्माणकर्ता की तहरीर के आधार पर संजय थपलियाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि अवैध निर्माणकर्ता प्रथम दृष्टया स्वयं आरोपी है। उन्होंने प्रदेश सरकार से संजय थपिलयाल पर दर्ज मुकदमें की जांच उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में करने एवं उन पर लगाए मुकदमों को खारिज करने की मांग की है। साथ ही बिना अनुमति को भवन निर्माण को ध्वस्त करने भी मांग की। इस मौके पर देवेन्द्र सिंह बिष्ट, सोहन लाल भारद्वाज, भारत सिंह रावत, राकेश, श्रीमती किरन तिवारी, श्रीमती अनीता रावत, जगमोहन सिंह, श्रीमती सुनीता रावत, सुरमान सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।